Chapra News : जीएसटी कलेक्शन में लक्ष्य से 30 फीसदी पीछे है प्रमंडलीय सेल टैक्स विभाग

Chapra News : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी कलेक्शन में सारण अंचल अपने लक्ष्य से 30 फीसदी पीछे है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 10:46 PM

छपरा. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी कलेक्शन में सारण अंचल अपने लक्ष्य से 30 फीसदी पीछे है. ऐसे में विभागीय अफसरों की सांस अटक गयी है. अफसरों को इस बात को लेकर चिंता है कि 31 मार्च तक लक्ष्य का सौ फीसदी टारगेट प्राप्त हो जायेगा या नहीं. हालांकि अफसर जुटे हुए हैं की टारगेट प्राप्त हो जाये और स्थिति में सुधार हो जाये. राज्य और देश में सारण अंचल का टीआरपी दुरुस्त हो जाये. फिलहाल ऐसा दिखता नजर नहीं आ रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 31 मार्च तक सौ फीसदी लक्ष्य के अलावा अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त हो सकता है. वही विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी के बड़े बकायदारों के खिलाफ सेल्स टैक्स विभाग की ओर से अभियान छेड़ा गया है. जिनके पास भी जीएसटी बकाया है उनको नोटिस जारी की जा रही है. कई होटल मालिक और निर्माण एजेंसियां, बड़े दुकानदार आदि इसमें शामिल है. ऐसे लोगों की संख्या तीन सौ से अधिक बतायी जा रही है.

सारण -1 और गोपालगंज रैंक में सबसे नीचे

विभाग से जो डाटा प्राप्त हुआ है. उसके अनुसार सारण -1 और गोपालगंज संभाग रैंक में सबसे नीचे है. सारण-1 ने लक्ष्य का 70 फीसदी और गोपालगंज ने लक्ष्य का 72 फीसदी जीएसटी एकत्रित किया है. यह आंकड़ा जनवरी 2025 तक की है. सबसे ऊपर हाजीपुर 84 फीसदी, सिवान 79 फीसदी और सारण-2 ने 77 फीसदी अर्जित किया है.

450 पंचायत जीएसटी पर कुंडली मारे बैठे हैं

सेल टैक्स विभाग के सारण अंचल के चार जिलों के 450 से अधिक ग्राम पंचायत जीएसटी के दो करोड़ से अधिक रुपया दबाये बैठे हैं. यह राशि विभिन्न निर्माण योजनाओं से संबंधित है जिसका टीडीएस के रूप में कटता है और पंचायत सचिव इसे रिलीज करते हैं. पंचायत सचिवों के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से लगातार इस राशि पर शुद्ध ब्याज लग रहा है ऐसे में पंचायत सचिवों को मार्च क्लोजिंग से पहले इसे जमा कर देना चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.

सर्कल के किस संभाग ने लक्ष्य की कितनी की वसूली

– सारण-1 संभाग को 239.83 करोड़ का लक्ष्य है जबकि वसूली 167.27 करोड़ की हुई है

– सारण-2 संभाग को 108.10 करोड़ का लक्ष्य है जबकि वसूली 84.71 करोड़ की हुई है- सीवान संभाग को 255.65 करोड़ का लक्ष्य है जबकि वसूली 203.85 करोड़ की हुई है- गोपालगंज संभाग को 195.49 करोड़ का लक्ष्य है जबकि वसूली 142.28 करोड़ की हुई है- हाजीपुर संभाग को 1305 करोड़ का लक्ष्य है जबकि वसूली 1096.89 करोड़ की हुई है

क्या कहते हैं राज्य कर अपर आयुक्त

यह बात सही है कि जनवरी तक 70 फीसदी के आसपास ही वसूली हुई है, लेकिन यह भी तय है कि 31 मार्च तक सौ फीसदी से भी अधिक जीएसटी की वसूली हो जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

प्रमोद कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त, प्रशासन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है