सिकटी गांव की अपहृत किशोरी मढ़ौरा से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के सिकटी गांव की एक किशोरी को शादी की नीयत से अपहरण करने की मामले में पुलिस ने किशोरी को मढ़ौरा से बरामद कर फर्द बयान के लिए छपरा न्यायालय भेज दिया.

By ALOK KUMAR | December 30, 2025 8:25 PM

परसा. थाना क्षेत्र के सिकटी गांव की एक किशोरी को शादी की नीयत से अपहरण करने की मामले में पुलिस ने किशोरी को मढ़ौरा से बरामद कर फर्द बयान के लिए छपरा न्यायालय भेज दिया. बरामद किशोरी अंजनी सिकटी निवासी ललन सहनी की 19 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी बतायी जाती है. किशोरी की लापता होने पर किशोरी के माता द्वारा शादी की नीयत से अपहरण करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में बताया गया है कि किशोरी बीए की परीक्षा देने के लिए 16 अक्टूबर को हाजीपुर गयी थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी. परिजनों ने आशंका जतायी है तरैया थाना क्षेत्र के पचभिन्डा गांव के वीरेन्द्र सहनी के पुत्र सुजीत कुमार और उसके परिवार के लोगों ने निशा का अपहरण कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि सुजीत कुमार नशा का सेवन करता है और उसने पहले भी निशा के साथ विवाह करने की कोशिश की थी, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया था. परिजनों ने बताया कि सुजीत कुमार और उसके परिवार के लोगों ने धमकी दी थी कि अगर निशा का विवाह सुजीत कुमार से नहीं किया गया. तो वे निशा का अपहरण कर लेंगे या उसकी हत्या कर देंगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है