ग्रामीण एसपी ने ली परेड की सलामी, निरीक्षण कर दिये निर्देश
पुलिस केंद्र छपरा में मंगलवार को आयोजित रैतिक परेड व बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा निरीक्षण किया गया.
छपरा. पुलिस केंद्र छपरा में मंगलवार को आयोजित रैतिक परेड व बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण ने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के अनुशासन, पहनावे, शारीरिक फिटनेस और परेड कौशल का गहन अवलोकन किया. निरीक्षण क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों द्वारा प्रस्तुत पीटी और परेड प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया गया. इस दौरान एसपी ग्रामीण ने प्रशिक्षु सिपाहियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए परेड में पायी गयी छोटी-छोटी त्रुटियों के सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी ग्रामीण ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था, प्रभावी पुलिसिंग और जनता के बीच विश्वास कायम रखने के लिए पुलिस बल का शारीरिक रूप से सक्षम, अनुशासित और प्रशिक्षण में दक्ष होना बेहद आवश्यक है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नियमित परेड और प्रशिक्षण से पुलिसकर्मियों में न केवल कार्यकुशलता बढ़ती है, बल्कि आपात परिस्थितियों से निपटने की क्षमता भी मजबूत होती है. इस अवसर पर अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
