विवाहिता प्रेमी संग हुई फरार, ससुर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता को ससुराल से ही उसका प्रेमी लेकर फरार हो गया.

By ALOK KUMAR | December 30, 2025 8:17 PM

दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता को ससुराल से ही उसका प्रेमी लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि विवाहिता अपने साथ सारे गहने भी लेकर चली गयी है. महिला का मैके पटना में है. उसकी शादी विगत दो माह पूर्व ही हुई थी. उसका प्रेमी उससे मिलने के बहाने उसके ससुराल में पहुंचा. ससुराल वालों ने संबंधी होने के नाते युवक की खूब खातिरदारी की. इसके बाद जैसे ही उसे मौका मिला वह अपनी प्रेमिका को बाइक पर बिठा कर उसके ससुराल से गायब हो गया. इस संबंध में महिला के ससुर ने थाने में उसके प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने घर से सारे जेवर भी लेकर चले जाने का आरोप बहु पर लगाया है. इस घटना की चर्चा यहां जोरो से चल रही है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपनी कारवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है