बाइक साइड कराने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला
हड़बड़नाथ मोड़ पर शनिवार को बाइक साइड कराने के विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया.
मढ़ौरा. हड़बड़नाथ मोड़ पर शनिवार को बाइक साइड कराने के विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल युवक की पहचान पकहां निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. वह अपने मित्र के साथ तरैया जा रहा था और दवा खरीदने के लिए रुका था. इसी दौरान गैस सिलिंडर लदी बाइक से आये दो युवकों से विवाद हो गया, जिसने मारपीट का रूप ले लिया. हमलावरों ने राहुल पर चाकू से वार कर दिया. घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. पुलिस ने चाकू बरामद कर जांच शुरू कर दी है.
तरैया में एक ही रात दो गांवों से पशुओं की चोरी
तरैया. थाना क्षेत्र के गंडार व चैनपुर गांवों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो भैंसों की चोरी कर पुलिस लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है. एक सप्ताह पूर्व तरैया निवासी सुरेश प्रसाद के दलान से दो भैंस चोरी हो गयी थी. इस घटना के बाद से क्षेत्र के पशुपालकों में काफी दहशत का माहौल है. गंडार गांव के पशुपालक पप्पू कुमार की लगभग 70 हजार रुपये मूल्य की भैंस 27 दिसंबर की रात चोरी हो गयी. पप्पू कुमार ने बताया कि उन्होंने भैंस को अपनी झोपड़ी में बांधा था. जब मध्य रात्रि उनकी नींद खुली तो भैंस वहां से गायब थी. पीड़ित के बयान पर तरैया थाना में पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं उसी रात दूसरी घटना चैनपुर गांव के चंद्रकांत यादव के घर से भी एक भैंस चोरी होने की सूचना है. पीड़ित द्वारा इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत की गयी है. क्षेत्र में लगातार हो रही भैंसों की चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश भी है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
