मकेर में बिजली चोरी के मामले में पांच उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज
विधुत अधीक्षण अभियंता छपरा के आदेश पर मकेर प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कनीय अभियंता अंकित ने छापेमारी कर पांच उपभोक्ताओं को मीटर बायपास कर बिजली जलाते हुए पकड़ा.
मकेर. विधुत अधीक्षण अभियंता छपरा के आदेश पर मकेर प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कनीय अभियंता अंकित ने छापेमारी कर पांच उपभोक्ताओं को मीटर बायपास कर बिजली जलाते हुए पकड़ा. इस कार्रवाई में पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि सोनबर्षा दर्प गांव के उमेश राय ने मीटर के सर्विस वायर को बायपास कर बिजली जलाते पकड़े गये. उन पर 10,486 रुपये का बकाया शुल्क सहित कार्रवाई की गयी. इसी तरह, मनोज राय पर 22,030 रुपये, सर्वोदय बाजार गांव के रौशन कुमार पर 4,336 रुपये, महेश छपरा गांव के संजीत प्रसाद यादव पर 11,613 रुपये और तारा अमनौर गांव के रामनरायण महतो के पुत्र मोख्तार महतो पर 11,746 रुपये का दंड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन आरोपितों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में बिजली चोरी और बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की गयी है. इन उपभोक्ताओं द्वारा मीटर के सर्विस वायर को बायपास कर बिजली चोरी की जाती थी, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ. इस छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता अंकित के अलावा मानव बल विक्की कुमार, अवधेश सिंह, उपेंद्र शर्मा, धीरज कुमार, बिनोद साह, उपेंद्र कुमार शर्मा, सैयद गौहर हुसैन सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे. इन कर्मचारियों की मेहनत और सतर्कता के चलते बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
