पुलिस ने 24 घंटे में 23 वारंटी समेत 60 आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

By ALOK KUMAR | December 30, 2025 8:27 PM

छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 23 वारंटी शामिल हैं. पुलिस कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति अनुसार यह अभियान असामाजिक तत्वों की धरपकड़, अवैध शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण व परिवहन पर रोक तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाया गया. गिरफ्तार आरोपितों में शराब सेवन के आठ, शराब कारोबार के छह, हत्या के प्रयास के तीन, अवैध खनन के चार, जुआ अधिनियम के तहत 10, आर्म्स एक्ट के एक, गृहभेदन के एक और अन्य मामलों के चार अभियुक्त शामिल हैं. अभियान के दौरान पुलिस ने 146 वारंट और तीन कुर्की का निष्पादन भी किया. साथ ही अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा के मद्देनजर की गयी जांच में 63 वाहनों से एक लाख 54 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. कार्रवाई के दौरान जिले से कुल 273.70 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी, जिसमें 268.60 लीटर देसी और 5.10 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके अलावा दो बाइक, 10 ताश, दो सेट ताश और 9,200 रुपये नकद भी जब्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है