विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

साल भर पहले धूमधाम से जिस लड़की की शादी हुई. उसे दहेज के लिए ससुराल वालों ने बली बेदी पर चढ़ा दिया.

By ALOK KUMAR | December 30, 2025 8:22 PM

सोनपुर. साल भर पहले धूमधाम से जिस लड़की की शादी हुई. उसे दहेज के लिए ससुराल वालों ने बली बेदी पर चढ़ा दिया. यह आरोप मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल चक में घटित हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शमशान घाट पर उक्त ब्याहता इस्माइल चक के कुश कुमार पांडे की पत्नी लगभग 25 वर्षीय जसू कुमारी के शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में उसके पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मृतका के मायके वालों से सूचना मिली की दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के कारण मौत हुई. शव को जलाने के लिए शमशान घाट पर ले जाया गया. इसके तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में सारण जिले के मढ़ौरा अंतर्गत बढइयां गांव के मृतका के पिता अशोक कुमार ने ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री जसू कुमारी की शादी साल भर पहले धूमधाम से हुई थी. इसके बाद ससुराल वाले उसके दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.प्रताड़ना का यह सिलसिला लगातार जारी था. इसी बीच 25 नवंबर को उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने छह लाख रुपए दहेज के रूप में दिये जाने की मांग की. इस रुपए के लिए उनके पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके मायके वाले ले गये. इस मामले में मृतका के पति कुश कुमार पांडे तथा ससुर जयराम पांडेय को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है