saran news. विज्ञान दिवस पर औषधीय पौधों की उपयोगिता से अवगत हुईं छात्राएं

विज्ञान दिवस पर महिला कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में हुआ आयोजन, इसका उद्देश्य पौधों के वैज्ञानिक, औषधीय व व्यावहारिक महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:30 PM

छपरा. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जयप्रकाश महिला कॉलेज, छपरा के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा औषधीय पौधों का महत्व विषय पर एक संगोष्ठी एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य औषधीय पौधों के वैज्ञानिक, औषधीय एवं व्यावहारिक महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बबीता बर्धन ने की. जिन्होंने औषधीय पौधों की उपयोगिता, पारंपरिक चिकित्सा में उनकी भूमिका और जैव विविधता संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. डॉ बर्धन ने बताया कि भारत में प्राचीनकाल से आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा पद्धतियों में इन पौधों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. संगोष्ठी के बाद छात्रों द्वारा तैयार फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय, एलोवेरा, नीम, अर्जुन, ब्राह्मी आदि औषधीय पौधों की प्रजातियों का विवरण एवं उनके औषधीय गुणों की जानकारी दी गयी. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने औषधीय पौधों के वैज्ञानिक नाम, पारंपरिक उपयोग और आधुनिक चिकित्सा में उनकी भूमिका को पोस्टरों और तस्वीरों के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया. उपस्थित लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि औषधीय पौधों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की अत्यधिक आवश्यकता है. कार्यक्रम के अंत में डॉ रेखा श्री वास्तव ने छात्रों और वनस्पति विज्ञान विभाग के इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है