Saran News : पचरुखी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दो घर जलकर राख

पचरुखी पंचायत के भीमा बांध इलाके में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण दो घरों में भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 23, 2025 10:15 PM

परसा. पचरुखी पंचायत के भीमा बांध इलाके में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण दो घरों में भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित परिवारों के सदस्य विनोद महतो और विपिन महतो ने बताया कि दोपहर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे घर में रखा कपड़ा, अनाज (गेहूं), पंखा, कागजात और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घरों में आग फैलने से बचायी गयी. आग की जानकारी अंचल अधिकारी अनुज कुमार को दी गयी, जिन्होंने अंचल कर्मचारी ओमप्रकाश कुमार को घटनास्थल पर भेजा. ओमप्रकाश कुमार ने नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद और मुआवजे की अपील की है. साथ ही, बिजली विभाग से यह भी आग्रह किया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाएं.

एकमा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

एकमा. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के बलुआ पर बुधवार को शॉर्ट सर्किट से झाड़ी में आग लग गयी. तेज गति से बह रही पछुआ बयार से आग की लव तेज होती चली गयी, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां फायर ब्रिगेड की दमकल एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगर थोड़ी-सी भी चूक होती तो शायद आसपास के खेतों में लगे गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो जाती. लोगों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी.

गाय, टेंपो सहित हजारों की संपत्ति जली

लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी गांव के वार्ड नंबर चार में बुधवार की दोपहर फूस के बने पांच घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. पछिया हवा से आग ने विकराल रूप ले रखा था. लोगों की सजगता एवं अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. पीड़ितों के अनुसार शंकर मांझी की सारी संपत्तियों को नष्ट होने के साथ गाय भी झुलस गयी. इसके अलावा संतोष मांझी, जगदेव मांझी, राजू मांझी तथा इंद्रदेव मांझी के घर में रखे अनाज, कपड़े, बिछावन आदि सहित एक टेंपो, एक मोटरसाइकिल तथा पांच साइकिलें जल गयीं. आग लगने के कारण का पत्ता नहीं चल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है