Bihar Teacher Kidnapped: छपरा में स्कूल जा रहे शिक्षक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, स्कॉर्पियो में जबरन बैठा ले गए अपराधी

Bihar Crime News: सारण के बनियापुर में अपराधियों का दुस्साहस सामने आया है. स्कूल जा रहे एक शिक्षक का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और उसकी बाइक भी साथ ले गए. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

By Abhinandan Pandey | January 6, 2026 3:04 PM

Bihar Crime News: (चंद्रशेखर सिंह, छपरा) सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. स्कूल जा रहे एक शिक्षक का अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ता स्कॉर्पियो सवार बताए जा रहे हैं, जो शिक्षक को जबरन अपने साथ ले गए. अपराधी शिक्षक की बाइक भी साथ ले गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर ले गए अपराधी

घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. अपहृत शिक्षक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के पियनो गांव निवासी 35 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है. कुंदन कुमार बनियापुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करही में पदस्थापित हैं और रोज की तरह मंगलवार को भी अपने घर से बाइक से विद्यालय आ रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए.

शिक्षक की बाइक भी साथ ले गए अपराधी

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को कुछ समझने या विरोध करने का मौका नहीं मिला. शिक्षक की बाइक को भी अपराधी अपने साथ लेते गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपहरण की योजना पहले से बनाई गई थी. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही बनियापुर और कोपा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शिक्षक के परिजनों से पूछताछ की है और अपहरण के संभावित कारणों को खंगाला जा रहा है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि स्कॉर्पियो और अपराधियों की पहचान की जा सके.

शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है

फिलहाल शिक्षक कुंदन कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. घटना के बाद से क्षेत्र के शिक्षकों और आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

Also Read: BPSC Teacher Vacancy: बिहार में इतने हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जानिए कब आएगी वैकेंसी