Chhapra News : जेपीयू में सीनेट की बैठक के दौरान आइसा ने किया विश्वविद्यालय का घेराव

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक का घेराव करने के लिए छात्र संगठन आइसा नेवाजी टोला चौक से मार्च करते हुए विवि पहुंचा.

By ALOK KUMAR | April 4, 2025 10:15 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक का घेराव करने के लिए छात्र संगठन आइसा नेवाजी टोला चौक से मार्च करते हुए विवि पहुंचा. आइसा नेताओं व विवि प्रशासन के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोक हुई. संगठन के नेताओं ने कहा कि अपनी 29 सूत्री मांगो के लेकर कुलपति से मिलकर छात्रों के समस्याओं से उनको अवगत कराने वाले थे. लेकिन कुलपति छात्रों से मिलने तक नहीं आये. जिस कारण आइसा ने सीनेट हाल के बाहर जमकर नारेबाजी की. जिसे संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव कॉमरेड सबीर ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रशासन पूरे विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. पूरा सत्र देर से चल रहा है. अभी सीनेट की बैठक चल रही है लेकिन छात्रों के मुद्दे पर चर्चा नही हो रही. जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक तथा सचिव दीपांकर मिश्र ने संयुक्त रूप संबोधन में कहा कि जल्द से जल्द सोनपुर स्थित पीआर कॉलेज को रेलवे से अधिग्रहण मुक्त कराया जाये तथा तब तक संचालित हो जबतक दूसरा भवन का निर्माण नही हो जाता. सीवान के आइसा नेता अनीस कुमार ने कहा की डीएवी कॉलेज को अधिग्रहण मुक्त कराया जाये तथा 15 सालों से बंद छात्रावास को सुचारू रूप से संचालित किया जाये. दरौली विधायक सह सीनेट सदस्य सत्यदेव राम को आइसा ने मांगपत्र दिया. कार्यक्रम में आइसा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकास यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार, रानी कुमारी, नीरज कुमार, विकास पासवान, विशाल पासवान, जिला कमेटी सदस्य सोनू कुमार, अभय कुमार, बिनीता कुमारी, सितारा कुमारी, रानी व सैकड़ो छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है