सैदपुर में शॉर्ट-सर्किट से दर्जनों उपकरण जलकर खराब, मुआवजे की मांग

नगर पंचायत परसा बाजार, वार्ड 13, सैदपुर गांव में बिजली सप्लाई के दौरान गंभीर शॉर्ट-सर्किट की घटना हुई.

By ALOK KUMAR | December 5, 2025 8:34 PM

परसा. नगर पंचायत परसा बाजार, वार्ड 13, सैदपुर गांव में बिजली सप्लाई के दौरान गंभीर शॉर्ट-सर्किट की घटना हुई, जिसमें दर्जनों बिजली संचालित उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गये. घटना को लेकर सैदपुर निवासी सोना देवी ने जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, विद्युत उप-केंद्र परसा को आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि उनके इलाके में 11 केवी की एचटी लाइन में खराबी के कारण यह नुकसान हुआ. विशेषकर लोहे के खंभे के ऊपरी हिस्से पर 11,000 वोल्ट जोड़/कनेक्टर तार बिना किसी इंसुलेटर के जुड़े होने के कारण शॉर्ट-सर्किट हुआ. सोना देवी ने बताया कि इस घटना से उनके घर के विद्युत तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा और लगभग 95 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई. उन्होंने आवेदन में जले हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बदलने और सभी विद्युत उपकरणों के लिए मुआवजे की स्वीकृति देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है