हाइब्रिड मोड में होगा पीजी के वर्तमान सत्र का वर्ग संचालन
पीजी के वर्तमान सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया क्लोज हो चुकी है.
छपरा. पीजी के वर्तमान सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया क्लोज हो चुकी है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर छात्र कल्याण विभाग द्वारा सभी अंगीभूत कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के विभागों में नये सत्र की कक्षाओं के संचालन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. चुकी पीजी का वर्तमान सत्र करीब छह माह पीछे चल रहा है. निर्धारित एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष जुलाई-अगस्त के बीच सत्र में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी. लेकिन नवंबर-दिसंबर के बीच नामांकन हुआ है. ऐसे में सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से अब नामांकन के बाद कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में (ऑफलाइन व ऑनलाइन) संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अंतर्गत ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही मोड में कक्षाएं चलेंगी. कम समय में अधिकतम कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित हो सके. इसके लिए दो पालियों में कक्षाओं का संचालन कराये जाने को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि पीजी में कुल चार सेमेस्टर होते हैं. एक सेमेस्टर को पूरा करने के लिए छह माह की अवधि निर्धारित है. लेकिन वर्तमान सत्र में नामांकन ही छह माह की देरी से हुआ है. ऐसे में कम समय में फर्स्ट सेमेस्टर का सिलेबस पूरा हो सके. इसे ध्यान में रखते हुए ही हाइब्रिड मोड में कक्षाओं वर्ग संचालन का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार जनवरी-फरवरी के बीच इस सत्र के अंतर्गत फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं भी होंगी. ऐसे में दो माह की अवधि में ही सिलेबस पूरा कर लिया जायेगा.
सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित है पढ़ाई
नामांकित छात्रों को च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सिलेबस से पढ़ाया जायेगा. इसके अंतर्गत यदि छात्रों को नामांकन के बाद लगता है कि कोर कोर्स के अलावे एडिशनल विषय को पढ़ना उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा तो अन्य स्ट्रीम के विषय भी बीच सत्र में भी विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं. इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं दूसरे स्ट्रीम के अपने पसंदीदा विषय की पढ़ाई कर सकते हैं. जो उनके कैरियर के लिये लाभदायक साबित होगा. वहीं मेन स्ट्रीम की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे स्ट्रीम के रोचक विषय पढ़ना आसान हो जायेगा.
इन विभागों में तैयार हुआ वर्ग संचालन का शेड्यूल
विश्वविद्यालय से मिले निर्देश के बाद अधिकतर कॉलेजों में पीजी के नये सत्र में वर्ग संचालन का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. जिन कॉलेजों ने अब तक वर्ग संचालन का शेड्यूल तैयार नहीं किया है. उन्हें एक-दो दिनों में शेड्यूल बनाकर वर्ग संचालित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं नामांकित छात्रों को भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वर्ग संचालन के संदर्भ में जानकारी भेजी जा रही है. जिन कॉलेजों में ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. वहां भी ऑनलाइन कक्षाओं का लिंक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया जा रहा है. जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में वर्ग संचालन का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
