मेला में घूमने आने वाले लोगों की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन सजग

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला घूमने आने वाले लोगों के लिए मेला को सुरक्षित और सहज बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है.

By ALOK KUMAR | December 5, 2025 8:45 PM

सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला घूमने आने वाले लोगों के लिए मेला को सुरक्षित और सहज बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है. पुलिस प्रशासन की भूमिका के कारण लोग मेले का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. मेले के मुख्य पंडाल के सामने से गुजरने वाले रास्तों पर हर दिन शाम के वक्त भीड़ का नजारा देखने को मिलता है. रेलग्राम परिसर में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. जहां बच्चे बूढ़े और जवान रेल ग्राम में चलने वाले रेलग्राम एक्सप्रेस पर सवार होने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. इस मेले में सवाद के शौकीन लोगों के लिए भी कई तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं. रेलग्राम कैंपस में ही रेलवे का रेस्टोरेंट उपलब्ध है. जिस पर दिनभर लोगों का भी मेला लगा रहता है. यहां हर तरह के व्यंजन मिलता है.वही रेल ग्राम प्रदर्शनी का ठीक सामने ग्रामीण परिवेश के समान सड़क के दोनों किनारो पर उपलब्ध है. यहां किसी को पकौड़ी खाने का मन है तो गरमा गरम पकौड़ी का स्वाद सड़क के किनारे ले रहा था. वही किसी को जलेबी खाने का मन है तो वह भी जलेबी का स्वाद ले रहा था. इसी के साथ घरेलू सामान भी खरीदने में महिलाएं भी व्यस्त देखी जा रही थी छोटे-छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक मेले का भरपूर आनंद उठा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है