मुफस्सिल थाना ने ट्रक से 1845 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को मेथवलिया मार्ग पर छापेमारी कर एक ट्रक से 1845 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
छपरा. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को मेथवलिया मार्ग पर छापेमारी कर एक ट्रक से 1845 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में निक्कु कुमार मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र, मरवन निवासी, श्री राम श्रेस्ट का पुत्र और विजय सहनी भटीना निवासी, सोभीत सहनी का पुत्र शामिल हैं. सदर एसडीपीओ वन राम पुकार सिंह ने बताया कि मद्य निषेध एवं राज्य नियंत्रण स्वापक ब्यूरो, पटना से सूचना मिली थी कि एक ट्रक हरियाणा के पानीपत से मुजफ्फरपुर भारी मात्रा में विदेशी शराब ला रहा है. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने साढ़ा बाजार समिति के समीप दिव्य ज्योति आई सेंटर के पास वाहन जांच अभियान तेज किया. इस दौरान संदिग्ध रूप से भागने का प्रयास कर रहे ट्रक को घेरकर पकड़ लिया गया. ट्रक में सवार दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उन्होंने शराब तस्करी की बात स्वीकार की और बताया कि उन्हें मोतीपुर, मुजफ्फरपुर तक वाहन पहुंचाने के बदले 20-20 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था. पुलिस ने ट्रक की डाला में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद की. इसके अलावा ट्रक और आरोपितों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये गये. मामले में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 645/25 दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. इस कार्रवाई में मुफस्सिल थाना की अन्य पुलिस टीम भी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
