सोनहो बाजार में दो ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरी
भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बाजार में गुरुवार की देर रात चोरों ने दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया.
भेल्दी. भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बाजार में गुरुवार की देर रात चोरों ने दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया. बाजार स्थित मुस्कान ज्वेलर्स और आरके ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गये. घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, सोनहो गांव निवासी दुकानदार मनीष कुमार रोज की तरह गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सोना-चांदी के आभूषण व नगदी गायब है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मनीष कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा के पुत्र रंजीत कुमार की दुकान आरके ज्वेलर्स, जो सोनहो बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम के करीब है.उसमें भी गुरुवार की रात चोरों ने इसी तरह ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहां से भी सोना-चांदी के आभूषण और नकदी गायब मिली है. सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने दोनों दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जतायी है और बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
