भारत स्काउट के तहत प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
न्यूएसएस पब्लिक स्कूल उसरी में भारत स्काउट एवं गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का उत्साह और अनुशासन के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ.
तरैया. न्यूएसएस पब्लिक स्कूल उसरी में भारत स्काउट एवं गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का उत्साह और अनुशासन के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर में स्काउट और गाइड सदस्यों को गांठ विद्या, प्राथमिक, उपचार, ड्रिल, सिग्नलिंग, टोली प्रणाली, झंडी सम्मान, कैंप क्राफ्ट, नियम एवं प्रतिज्ञा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया. शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, सेवा भाव और आत्मनिर्भरता के गुण सीखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करती है जो जीवनभर उपयोगी साबित होती है. शिविर में सभी छात्रों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक मंडल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह, निदेशक मकरधवज प्रसाद, नोडल शिक्षक दीपक कुमार, नोडल शिक्षक, गाइड पलक कुमारी, शिक्षक कुणाल कुमार, रोमित छेत्री, पंकज कुमार सिंह, अर्गमिर्गंक सिंह, रणधीर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अंकित कुमार दास, मुस्कान खातून, स्वाति कुमारी, नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, निभा देवी, पूनम देवी, प्रिया कुमारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
