जनसुनवाई में एसएसपी ने सुनीं समस्याएं, त्वरित समाधान के दिये निर्देश
पुलिस अधीक्षक कार्यालय छपरा में शुक्रवार को एसएसपी डॉ कुमार आशीष व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया.
छपरा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय छपरा में शुक्रवार को एसएसपी डॉ कुमार आशीष व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कुल 30 आवेदकों ने अपने-अपने मामलों से संबंधित शिकायतें अधिकारियों के सामने रखीं. एसएसपी ने सभी आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित थाना प्रभारियों को निर्धारित नियमों के तहत त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए. कई आवेदकों की समस्याओं पर मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. जबकि कुछ मामलों में विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया. एसएसपी डॉ आशीष ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का समय पर निष्पादन करना है. जनसुनवाई के माध्यम से पीड़ितों की बात सीधे सुनी जाती है. जिससे समस्याओं के समाधान में तेजी आती है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए लंबित मामलों को प्राथमिकता पर निपटाने को कहा. सारण पुलिस ने दोहराया कि जनता की सुरक्षा, सहायता और न्याय सुनिश्चित करना ही उनका सर्वोपरि दायित्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
