नगरा में फंदे से लटका मिला ऑर्केस्ट्रा संचालक का शव, जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के नगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब ऑर्केस्ट्रा संचालक का शव एक कमरे के अंदर गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया गया.
नगरा. शुक्रवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के नगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब ऑर्केस्ट्रा संचालक का शव एक कमरे के अंदर गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया गया. मृतक की पहचान उत्तम कुमार दास (40 वर्ष) के रूप में की गयी है, जो पश्चिम बंगाल के कुंज बिहार जिले के तूफानगंज थाना क्षेत्र के डालपल गांव के निवासी थे. वह नगरा कादीपुर में रेशमा ऑर्केस्ट्रा चलाते थे. घटना की सूचना मिलते ही नगरा थाना प्रभारी जनार्दन कुमार प्रजापति अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया और बाद में परिजनों को शव सौंप दिया गया. शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए पुलिस इस मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से कर रही है.
पत्नी ने कर्ज और ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप
मृतक की पत्नी पूजा मुनमुन दास उर्फ रेशमा ने पुलिस को बताया कि वे दोनों लंबे समय से भारी कर्ज के दबाव में थे. इसके अतिरिक्त, एक युवक मढ़ौरा का था, जिसने उनका वीडियो बनाकर उन्हें बार-बार ब्लैकमेल किया और पैसे की डिमांड की. पूजा ने कहा, अगर फोन की जांच की जायेगी, तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि वे दोनों हाल ही में पार्टी बंद करने और घर लौटने का निर्णय ले चुके थे, लेकिन इस दुखद घटना ने सभी को चौंका दिया. पूजा ने यह भी बताया कि रात को वे दोनों साथ में खाना खाकर सोए थे, लेकिन सुबह जागने पर उनके पति बगल में नहीं थे. जब उन्होंने बाहर जाकर देखा, तो एक कमरे में लाइट जल रही थी और वहां पंखे से लटका शव पाया. पूजा ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उत्तम कुमार दास अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों चार वर्षीय अनुष्का और 11 वर्षीय राधिका के साथ रहते थे. इस घटना के बाद उनके परिवार के लिए मुश्किलें और बढ़ गयी हैं, और दोनों बेटियां अब अनाथ हो गयी हैं. वहीं इस संबंध में नगरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जनार्दन कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या या हत्या का है इसकी गहनता से जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गयी है. जिले से फॉरेंसिक टीम भी आयी थी जांच की जा रही है. वहीं यहां बताते चले कि प्रशासन द्वारा शव सौंपने के बाद परिजन शव को बंगाल अपने घर लेकर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
