19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानूपुर में आभूषण व्यवसायी के घर में हुई भीषण चोरी

थाना क्षेत्र के मानूपुर पंचायत के मानूपुर गांव में बीती रात एक आभूषण व्यवसायी के घर अज्ञात चोर घुस गये और भीषण चोरी कर उक्त व्यवसायी एक कमरे में रखे गोदरेज व तिजोरी में रखे लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेत 45 हजार रुपये नकद की चोरी कर चलते बने.

दिघवारा.

थाना क्षेत्र के मानूपुर पंचायत के मानूपुर गांव में बीती रात एक आभूषण व्यवसायी के घर अज्ञात चोर घुस गये और भीषण चोरी कर उक्त व्यवसायी एक कमरे में रखे गोदरेज व तिजोरी में रखे लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेत 45 हजार रुपये नकद की चोरी कर चलते बने. घटना की जानकारी जब शुक्रवार की सुबह परिजनों को लगी तो सबों के होश उड़ गये. घटना के बाद घर की महिलाओं के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था. बाद में पुलिस की जांच में घर के पास स्थित बांसबाड़ी में चोरी हुए आभूषणों के बड़ी संख्या में खाली डब्बे पड़े मिले. इस संबंध में मानूपुर गांव निवासी देवनाथ प्रसाद के पुत्र ललन कुमार साह के बयान पर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक श्री साह के घर में निर्माण कार्य चल रहा था और इसी को लेकर घर के पिछले हिस्से की दीवाल को तोड़ा गया था. इसी टूटे हुए दीवाल का फायदा उठाकर बीती रात अज्ञात चोर घर के आंगन में घुस आये और जिस कमरे में आभूषण रखा हुआ था. उसके गेट में लगे लॉक को तोड़कर उस कमरे के गोदरेज में रखे परिजनों व ग्राहकों के सभी कीमती आभूषणों की चोरी कर चलते बने. घटना को अंजाम देने के बाद चोर भागने में सफल रहे और छत पर सोए परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाद में शुक्रवार की सुबह परिजन जब सो कर उठे तो आभूषण रखे घर के दरवाजे में लगे लॉक को टूटा देखा. इसके बाद घर में प्रवेश करने पर परिजनों के होश उड़ गये. गोदरेज व तिजोरी खुले पड़े थे और जगह-जगह कीमती आभूषण के डब्बे व अन्य कपड़े बिखरे हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और चोरी की घटना का उद्वेदन करने का प्रयास किया जा रहा है.

घर के पिछले हिस्से में हो रहा था निर्माण कार्य, इसके रास्ते घर में आसानी से घुस गये चोर : घर के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य हो रहा था, जहां दरवाजा लगाने के लिए दीवाल को तोड़ा गया था. इसी अवसर का फायदा उठाकर चोर आसानी से घर में घुस गए और लकड़ी के एक गेट का लॉक तोड़कर आभूषण लेकर भागने में सफल रहे. चोरी को लेकर ऐसा लग रहा है कि किसी अपने लोगों की सूचना पर ही चोर ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की खोजबीन में घर के पास के बांसबाडी में आभूषणों के खाली डब्बे पड़े मिले. घर की महिलाओं का भी सारा आभूषण चोरी हो जाने से उन लोगों को काफी दुखी देखा गया. हर कोई विलाप करते अपनी किस्मत को कोस रही थी, तो वहीं परिजनों को भी सदमे में देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें