अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र एसएच 73 विशुनपुर पिपराही के पास ट्रक की ठोकर लगने से दो बच्ची घायल हो गयी. वहीं ठोकर मार भाग रहे ट्रक चालक को आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक से पीछा करते हुए एसएच 73 खोरीपाकड़ गोविंद स्थिति डीएस पेट्रोलियम पर खड़ी ट्रक के चालक को पकड़ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. पंपकर्मी के बीच बचाव के बाद उसकी जान बच पायी. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच घायल चालक को अमनौर पीएचसी में इलाज करायी.
घायल ट्रक चालक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिधवादिधौली गांव के पिंटू प्रसाद बताया गया है. जो पटना से सरिया लोड कर दिधवादिधौली जा रहा है था. हालांकि चालक ने बताया कि सड़क के बीचो-बीच बिजली का सिगंल तार लटका हुआ था, जो ट्रक में फंसने के कारण टूट गया था. जिसको लेकर कुछ लोगों द्वारा मेरा पीछा करने लगे, तो मैं डर से ट्रक को पेट्रोल पंप पर पहुंच खड़ा कर दिया था.
जहां पहुंच उनलोगों द्वारा हम पर हमला किया गया. इधर विशुनपुर पिपराही के लोगों ने बताया कि ट्रक की ठोकर लगने से स्व. कामेश्वर राय की तीन वर्षीय नाती जीया कुमारी तथा उनके दस वर्षीय पुत्री सान्या कुमारी घायल हो गयी. जिसका उपचार परसा के निजी क्लिनिक में किया गया है. अमनौर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.