सोनपुर : अनुमंडल किसान मोरचा के संयोजक श्याम बाबू राय, विनोद सिंह सम्राट एवं लाल बाबू पटेल सहित एक सौ अज्ञात लोगो के विरुद्ध अंचल अधिकारी सोनपुर अनुज कुमार ने लिखित आवेदन देकर सोनपुर थाने में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अंचलाधिकारी ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सुनियोजित ढंग से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शौच फैलाने का आरोप लगाया है.
विगत सोमवार को अनुमंडल किसान मोरचा के तत्वावधान में टोपो लैंड भूमि की दाखिल खारिज एवं लगान रशीद निर्गत करने पर रोक लगाने के विरोध में अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया गया था.
इसी बीच सुनियोजित तरीके से शौच खाली करने वाली टंकी जो शौच से भरा हुआ था. अंचल कार्यालय में टैंकर के प्रेशर पाइप से फैला दिया. जिसके कारण पूरे दिन अंचल सह प्रखंड कार्यालय में कार्य बाधित रहा. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. अज्ञात लोगो को चिह्नित कर उनके विरुद्ध भी कानून करवाई की जायेगी.