बिहार : छपरा की वैष्णवी ने 16 वर्ष की उम्र में मनवाया अभिनय का लोहा

छपरा :बिहारके छपरा की वैष्णवी की बहुप्रतिक्षित फिल्म का पूरे धूमधाम से शुभारंभ हुआ. मात्र सोलह वर्ष की उम्र में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री वैष्णवी की महत्वाकांक्षी पहली फिल्म कमली वेड्स कमल की शूटिंग का शुभारंभ रामनवमी को उसके स्क्रिप्ट की पूजा से आरंभ हो गया. ... प्राप्त समाचार के अनुसार फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 12:40 PM

छपरा :बिहारके छपरा की वैष्णवी की बहुप्रतिक्षित फिल्म का पूरे धूमधाम से शुभारंभ हुआ. मात्र सोलह वर्ष की उम्र में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री वैष्णवी की महत्वाकांक्षी पहली फिल्म कमली वेड्स कमल की शूटिंग का शुभारंभ रामनवमी को उसके स्क्रिप्ट की पूजा से आरंभ हो गया.

प्राप्त समाचार के अनुसार फिल्म नगरी मुंबई के वेस्ट स्थित राम मंदिर स्टेशन के निकट स्थित राम मंदिर में श्रीराम मोशन पिक्चर्स बैनर तले बन रही वैष्णवी की पहली फिल्म कमली वेड्स कमल के स्क्रिप्ट की पूजा पूरे विधि विधान से की गयी. पूजा में पुरोहित ने वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए फिल्म की सफलता की कामना की. शीघ्र रूपहले परदे पर धूम मचाने आ रही इस फिल्म को जान माने फिल्म निर्देशक शशिकांत दूबे अपने निर्देशन से संवारेगें. वहीं प्रख्यात लेखक राजेश पांडेय फिल्म की पटकथा लिखेंगे. इस अवसर पर फिल्म उद्योग के कई मशहूर कलाकार और तकनीकी पक्ष के माहिर मौजूद रहे.