19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निखिल का शव कुएं से बरामद

दुखद. मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम पानापुर : थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला गांव से पिछले दस दिनों से गायब नौ वर्षीय निखिल का शव शुक्रवार को घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में मिली .शुक्रवार की सुबह कुएं के पास कौवें के झुंड देख कर कुछ […]

दुखद. मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम

पानापुर : थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला गांव से पिछले दस दिनों से गायब नौ वर्षीय निखिल का शव शुक्रवार को घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में मिली .शुक्रवार की सुबह कुएं के पास कौवें के झुंड देख कर कुछ ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो शव पड़े होने की जानकारी हुई. कुएं में शव पड़े होने की खबर मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी एवं देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के एएसआइ मोहन पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण थानाध्यक्ष एवं खोजी कुत्ते को एक बार फिर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह छपरा से मीटिंग छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे एवं खोजी कुत्ते को बुलाया गया, तब जाकर निखिल के शव को कुएं से बाहर निकाला गया.
एक बार फिर सुराग ढूंढने में नाकाम रहा खोजी कुत्ता : निखिल के शव को सूंघने के बाद कुत्ता एक बार फिर तीन किलोमोटर की दौड़ के बाद गंडकी नहर पर पहुंचा एवं उत्तर दिशा में मुड़ कर रुक गया. पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारे नहर के रास्ते ही घटना को अंजाम देकर फरार हुए हैं. हत्यारों के बारे में सही जानकारी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाये जाने से इनकार कर दिये. ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं.
28 फरवरी की रात से गायब था निखिल : 28 फरवरी की रात निखिल पड़ोस में भोज खाने गया था जहां से वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नही चला तो निखिल के पिता विजय सिंह ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आइ एवं मामले की छानबीन शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस परसा थाने के बनकेरवा गांव भी गयी जहां से बरात आयी थी. गत मंगलवार को पुलिस ने खोजी कुत्ते को बुलाकर भी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नही मिली थी. शुक्रवार को गांव के बगल में स्थित एक कुएं में निखिल की लाश मिली. शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.
पुलिस सक्रियता दिखाती तो बच सकती थी निखिल की जान : निखिल का शव मिलते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि निखिल के गायब होने के बाद गांव के हर कुएं की तलाशी की गयी थी. जिस कुएं में निखिल की लाश मिली है उस कुएं की भी तलाशी ग्रामीणों ने की थी. शव देखने से प्रतीत होता है कि दो दिन पहले उसकी कही हत्या कर शव को कुएं में डाला गया है. शव का जीभ बाहर निकला था ऐसे में आशंका है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस सक्रिय रहती तो निखिल की जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें