छपरा (सारण) : मारपीट की घटनाओं में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गुरुवार को घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं का कारण आपसी पुरानी रंजिश है. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार के रामलायक प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार, अवतार नगर थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार की पत्नी सुनीता सिंह, कोपा थाना क्षेत्र अनवल गांव के सावलिया पीड़ित के पुत्र अवधेश कुमार,
जलालपुर थाना क्षेत्र के सगड्डी भारती टोला के रामानंद भारती के पुत्र विनोद भारती, रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के योगेश्वर प्रसाद के पुत्र रवि कुमार, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के देवराज के पुत्र भूषण यादव आदि शामिल है. भगवान बाजार थाने की पुलिस ने सभी घायलों का अलग-अलग बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थाने को भेज दिया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. भूषण यादव तथा सुजीत कुमार के मामले में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.