सतर्कता. बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम
Advertisement
थानों में होगा साइबर क्राइम सेल
सतर्कता. बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम पुलिस विभाग ने शुरू की प्रक्रिया छपरा (सारण) : जिला मुख्यालय समेत सभी थानों में साइबर क्राइम सेल का गठन होगा और पुलिस पदाधिकारियों को साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय को […]
पुलिस विभाग ने शुरू की प्रक्रिया
छपरा (सारण) : जिला मुख्यालय समेत सभी थानों में साइबर क्राइम सेल का गठन होगा और पुलिस पदाधिकारियों को साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. साइबर क्रिमीनल इन दिनों ऑनलाइन रुपये हड़पने में सक्रिय है. एटीएम कार्ड और पासवार्ड चुराकर बैंक खातों से रुपये उड़ाने, ऑन लाइन सामान बेचने के नाम पर काफी ठगी हो रही है.
मोबाइल पर कॉल करके खाता अप टू डेट करने के नाम पर बैंक खाते से रूपये उड़ाने की घटनाएं सबसे अधिक हो रही है. इसी को ध्यान में रखकर पुलिस ने यह कदम उठाया है. बदलते समय के साथ अपराध का ट्रेंड बदल रहा है अपराधी को पकड़ना और पहचान करना मुश्किल है. यह पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. अपराधियों के लिए यह सेफ क्राइम बना हुआ है. इसका मुकबाला करने के लिए साइबर विशेषज्ञों की भी मदद ली जायेगी और सभी आधुनिक संसाधन साइबर क्राइम सेल को उपलब्ध कराये जाने की योजना है.
खाता लॉक करने की धमकी से घबराये नहीं : अगर आपके मोबाइल पर कॉल आये और कोई यह धमकी दे कि आप अपना खाता अपडेट नहीं कराते हैं तो, लॉक कर दिया जायेगा. तो समझ लीजीए कोई जालसाज आपके खाते से रुपये उड़ाना चाहता है. उसके किसी तरह की सूचना नहीं दे. एटीएम नंबर नहीं बतायें. इसकी सूचना अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को दें. पुलिस से भी इसकी शिकायत करें.
अपडेट के नाम पर जालसाजी
चार दिनो पहले दाउदपुर थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन लोगों के मोबाइल पर कॉल आया और खाता अपडेट करने के नाम पर जालसाजों ने पूरी जानकारी लेकर करीब दो लाख रुपये उनके खाते से उड़ा लिया. एक वर्ष के अंदर करीब सौ से अधिक लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी हो चुकी है. मोबाइल पर कॉल करके ठगी करने वालों के शिकार कम पढ़े लिखे लोग तो हो ही रहे है, उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारी भी फर्जीकॉल करने वालों के झांसे में आ रहे है. एटीएम की हेराफेरी कर और पासवार्ड चुराकर भी लोगों से रूपये गायब करने का धंधा चल रहा है
ऑनलाइन मार्केटिंग में हो रही है ठगी
एक सप्ताह पहले गड़खा के एक युवक ने ऑनलाइन मोबाइल की शॉपिंग की. कंपनी ने उसे मोबाइल के बदले चप्पल भेज दिया. इस तरह की कई शिकायतें मिल रही है. ऑनलाइन शॉपिंग में हो रही ठगी से भी लोग परेशान है. सस्तें दामों पर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कई फर्जी कंपनिया सक्रिय है जो बाजार भाव से आधी कीमतों पर सामान बेचने के नाम पर ठगी कर रही है. पहले कम दाम की वस्तुओं को उपलब्ध करा दिया जाता है, लेकिन मोटीरकम की खरीददारी कोई करता है तो, उसे सामान की आपूर्ति नहीं किया जा रहा है. इस तरह की दर्जनों शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
साइबर क्राइम सेल का अलग से गठन किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए सरकार के प्रस्ताव भेजा गया है. पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जायेगा.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement