प्रथम चरण में एक दर्जन ट्रेनों के डिब्बे बदलेंगे
Advertisement
ट्रेनों के यात्री डिब्बों में लगेंगे बायो शौचालय
प्रथम चरण में एक दर्जन ट्रेनों के डिब्बे बदलेंगे छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरनेवाली एक दर्जन ट्रेनों में बायो शौचालय लगेंगे. इसकी कवायद रेल प्रशासन ने शुरू कर दी. इसके लिए बायो शौचालय वाले यात्री डिब्बे का प्रबंध किया जा रहा है. पहले से एकमात्र जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरनेवाली एक दर्जन ट्रेनों में बायो शौचालय लगेंगे. इसकी कवायद रेल प्रशासन ने शुरू कर दी. इसके लिए बायो शौचालय वाले यात्री डिब्बे का प्रबंध किया जा रहा है. पहले से एकमात्र जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में बायो शौचालय की व्यवस्था है.
रेलवे द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. रेलवे ट्रैक पर सामान्य शौचालय के कारण उत्पन्न होने वाली गंदगी पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों के यात्री डिब्बों में बायो शौचालय लगाया जा रहा है. चरणबद्ध तरीके से सभी ट्रेनों के यात्री डिब्बों में बायो शौचालय का प्रबंध किया जायेगा. प्रथम चरण में इस रूट की एक दर्जन ट्रेनों में यह व्यवस्था की जानी है.
स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा : बायो शौचालय ट्रेनों में लगाये जाने से स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा. पुराने शौचालय के कारण रेलवे ट्रैक पर गंदगी फैल रही है. स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहने के दौरान शौचालय का यात्रियों द्वारा प्रयोग किये जाने से वहां भी ट्रैक पर गंदगी फैल रही है, जिसे मेंटेन करने में रेलवे को काफी खर्च करना पड़ रहा है. रेलवे ट्रैक पर गंदगी के कारण बीमारियां भी बढ़ रही हैं. रेलवे लाइन के किनारे की बस्तियों के नागरिकों के लिए यह गंभीर समस्या बनी हुई है.
चरणबद्ध तरीके से चलेगा अभियान : स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से चलेगा अभियान. ट्रेनों के यात्री डिब्बों में बायो शौचालय चरणबद्ध तरीके से लगाये जायेंगे. साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जायेगा. ट्रेनों तथा स्टेशन पर गंदगी फैलानेवाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल और टीटीइ, टीसी द्वारा धड़-पकड़ अभियान चलाया जायेगा तथा पकड़े गये लोगों से जुर्माना वसूला जायेगा.
बायो शौचालय से होगी कमाई : ट्रेनों में लगाये जा रहे बायो शौचालय रेलवे के लिए न केवल कमाई का जरिया बनेगा, बल्कि शौचालय के मल-मूत्र से जैविक खाद तैयार की जायेगी. इसके लिए प्लांट लगाया जायेगा. वाशिंग पिट जिन स्टेशनों पर है, वहां मल-मूत्र डंपिंग प्लांट भी बनेगा और जहां जैविक खाद बनाने का भी प्रबंध होगा. तैयार जैविक खाद किसानों को बेची जायेगी. इससे रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम होगी. रासायनिक उर्वरक के प्रयोग से बंजर हो रही भूमि को जैविक खाद से नयी ताकत मिलेगी. हालांकि इसके पूर्ण रूप से धरातल पर उतरने में अभी कुछ और वक्त लगने की संभावना है. लेकिन चरणबद्ध तरीके से इसको पूर्ण करने की दिशा में रेल प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों के यात्री डिब्बों में बायो शौचालय लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
खास बातें
ट्रेनों के यात्री डिब्बों में लगेगा बायो शौचालय
गंदगी फैलानेवालों के खिलाफ होगा जुर्माना
ट्रेनों व स्टेशन पर गंदगी फैलानेवालों पर विशेष नजर
गंदगी पर नियंत्रण के लिए यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक
नुक्कड़ नाटक, बैनर-पोस्टर के जरिये दिया जा रहा है स्वच्छता का संदेश
गंदगी फैलाने के आरोप में अब तक 90 पकड़ाये
स्वच्छता प्रहरी अब सफाई के साथ यात्रियों को कर रहे हैं जागरूक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement