तरैया : प्रखंड के पचभिंडा गांव स्थित डबरा नदी से चिमनी मालिक द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने से बांध धंसने की खतरा को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ तरैया को एक लिखित शिकायत प्रतिवेदन दिया है. पंचायत प्रतिनिधियों व सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त प्रतिवेदन में कहा गया है कि नेवारी गांव निवासी व चिमनी मालिक सुरेश सिंह द्वारा डबरा नदी से जेसीबी से करीब एक हजार टेलर मिट्टी काट ली गयी.
ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर धमकी दी गयी कि जहां जाना हो जाइए. मिट्टी काटने से बांध पर खतरा बढ़ गया है. बांध कभी धंस सकता है. इससे डबरा नदी का पानी हमलोगों के घरों में प्रवेश कर जायेगा तथा लगभग पांच सौ एकड़ फसल बरबाद हो जायेगी. अंचलाधिकारी से मिट्टी खनन रोकने तथा चिमनी मालिक पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है. शिकायत पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी को भी भेजी गयी है.
शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में जीतेंद्र सिंह, रोहित सिंह, शत्रुघ्न सिंह, राहुल सिंह, राजेश्वर सिंह, सुमन कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, झूलन सिंह, शैलेंद्र सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.