एकमा में ग्रामीण बैंक से छह लाख की लूट
Advertisement
दो लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
एकमा में ग्रामीण बैंक से छह लाख की लूट एकमा (सारण) : एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से हथियारबंद छह अपराधी छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे की है. शाखा प्रबंधक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
एकमा (सारण) : एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से हथियारबंद छह अपराधी छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे की है. शाखा प्रबंधक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, चार अपराधी हथियार के साथ बैंक शाखा में
एकमा में ग्रामीण…
प्रवेश कर गये, जबकि दो अपराधी बाहर बाइकों पर ही बैठे रहे. अंदर घुसे अपराधियों ने शाखा प्रबंधक विमलेंदु पांडेय व अन्य कर्मियों को कब्जे में ले लिया. सभी अपराधियों के चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे. अपराधियों ने कैश काउंटर से करीब छह लाख रुपये निकाल लिये और लेकर फरार हो गये.
बैंक से अपराधियों के निकलने के बाद ग्राहकों ने शोर मचाया. इस पर ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा भी किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष श्रीचरण राम पहुंचे और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. घटना की सूचना पाकर एसपी पंकज कुमार राज, एएसपी मनीष भी पहुंचे और घटना की जांच की. एसपी पंकज कुमार राज ने कहा कि छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement