Advertisement
दवा दुकानदार को मारा चाकू, प्राथमिकी दर्ज
वारदात. नगरा के नेता मार्केट में चाकूबाजी, दो अन्य घायल नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के नेता मार्केट में बुधवार की सुबह में दवा दुकानदार से एडवांस को लेकर हुए विवाद में दवा दुकानदार पर पूर्व जिला पार्षद श्री भगवान राय के पुत्रों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. इसमें तीन व्यक्ति […]
वारदात. नगरा के नेता मार्केट में चाकूबाजी, दो अन्य घायल
नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के नेता मार्केट में बुधवार की सुबह में दवा दुकानदार से एडवांस को लेकर हुए विवाद में दवा दुकानदार पर पूर्व जिला पार्षद श्री भगवान राय के पुत्रों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया.
इसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का उपचार नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. घटना के बाद घायल नरेश भाई कुशवाहा ने नगरा थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. नेता मार्केट में मास्टर मेडिकल हॉल के संचालक बुधवार की सुबह नौ बजे के करीब में अपना दुकान खोलने के लिए आये, तो देखा कि दुकान में एक अधिक ताला लगाया गया है.
इसको देख दवा दुकानदार मार्केट के मालिक के पास गया और लगे ताले के बारे में बताया, तो वहा खड़े मार्केट मालिक के पुत्रों ने दवा दुकानदार से कहा कि एडवांस राशि दो, वरना दुकान अभी खाली करो. इसके बाद दवा दुकानदार ने कहा की एडवांस का पैसा आपके पिता जी को दे दिया गया है. इसकी कोर्ट से कागज़ भी बनायी गयी है, जो आप देख सकते या पूछ सकते हैं.
बीच-बचाव करने आये भाइयों को भी मारा चाकू : इतना बात सुनते ही दवा दुकानदार से धक्का-मुक्की, तू-तू, मैं-मैं होने लगा. इसके बाद पूर्व जिला पार्षद श्री भगवान राय के पुत्रों को गुस्सा आ गया और दवा दुकानदार को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. घटना की खबर सुन दवा दुकानदार के भाई अपने भाई को बचाने के लिए गये, तो उन सभी पर भी चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. इसके बाद नेता मार्केट में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की माहौल बन गया.
प्रशासन के आने के बाद मार्केट में स्थिति सामान्य हुई. घायलों में नरेश भाई कुशवाहा, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार आदि शामिल हैं. नगरा ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब दवा दुकानदार को चाकू मार कर घायल करने की सूचना मिली है. घायल व्यक्ति ने रंजन कुमार, मिथलेश कुमार तथा नीरज कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement