दाउदपुर : भारत को सशक्त व आत्म निर्भर बनाने के लिए गांवों का विकास महत्पूर्ण है. गांव में रहनेवाले लोग जब तक आत्म निर्भर नहीं बनेंगे, तब तक गांधी जी का सपना पूरा नहीं होगा. उक्त बातें बापू के पुण्यतिथि पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में कोहड़ा मठिया में आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि भारत से अंग्रेजों को जाने के बाद हमारे देश पूंजीबाद पर हावी है.
गांवों में रहनेवाले 80 प्रतिशत किसान जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सरकार का चयन करती है. वहीं सरकार गांवों को संपन्न बनाने के बजाये शहरों को चमकाने में जुटी है. यह गांव के लिए दुर्भाग्य है कि ग्राम स्वराज के नाम पर पंचायती राज्य व्यवस्था बहाल हुई, लेकिन गांवों को संपन्न एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए अधिकारियों के फैसलों पर छोड़ दिया जाता है. विचार गोष्ठी में लालबाबू सिंह, श्रीनाथ आशाबादी, जयप्रकाश पूरी, भोला प्रसाद, वरिष्ठ नागिरकों ने अपने विचार व्यक्त किये. अध्यक्षता रामाशंकर गिरी व धन्यवाद ज्ञापन श्रीनाथ पूरी ने किया.