अमनौर : मवेशी से लदा एक कंटेनर ट्रक सड़क किनारे पलटने से उसमें सवार 23 बैलों की मौत दब कर तथा दम घुटने से हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पशु तस्करी के खिलाफ एसएच 73 को घंटों जाम रखा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह एक कंटेनर अमनौर बाइपास रोड मठिया के पास घुमाव पर अनियंत्रित हो पलट गया. वहीं, घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा.
Advertisement
कंटेनर पलटा, 23 बैलों की मौत
अमनौर : मवेशी से लदा एक कंटेनर ट्रक सड़क किनारे पलटने से उसमें सवार 23 बैलों की मौत दब कर तथा दम घुटने से हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पशु तस्करी के खिलाफ एसएच 73 को घंटों जाम रखा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह एक कंटेनर अमनौर बाइपास […]
थानाध्यक्ष ने कंटेनर का दरवाजा तुड़वाया : उक्त घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण कंटेनर के पास इकट्ठा होकर इसकी सूचना अमनौर पुलिस को दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कंटेनर का दरवाजा तुड़वाया. अंदर का दृश्य देख सभी भौचक रह गये. कंटेनर के अंदर 70-75 की संख्या में बैल एक-दूसरे से बंधे हुए थे और कई की मौत हो गयी थी. देखते-ही-देखते यह खबर आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. पुलिस प्रशासन द्वारा मृत बैलों को जेसीबी मशीन के द्वारा गड्ढे खोदकर दफनाया जाने लगा.
इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एचआर कॉलेज के पास एसएच 73 को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. स्थानीय भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने जाम का नेतृत्व किया और प्रशासन से पशु तस्कर को जल्द गिरफ्तार करने एवं पशु तस्करों को रोकने की मांग पर अड़े रहे. उधर, सूचना मिलते ही एसडीओ मढ़ौरा संजय राय एवं एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह सहित भेल्दी थाना एवं मकेर थाना मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
वहीं, जिला पशु पदाधिकारी डॉ कृष्णकांत कुमार ने भी मौके पर पहुंच मृत बैलों को पोस्टमार्टम किया. इसके बाद मृत बैलों को गड्ढा खोद कर दफनाया गया. प्रशासन द्वारा 23 बैलों की मौत होने की बात बतायी जा रही है. हालांकि, स्थानीय ग्रामीण 60 से 65 बैलों की मौत होने की बात बता रहे हैं. वहीं, कई बैल जो जीवित थे, उन्हें स्थानीय ग्रामीण लेकर फरार हो गये. उक्त कंटेनर, जिसका नंबर यूपी 21एएन-1423 बताया जाता है.
प्रशासन ने बताया कि उक्त कंटेनर से बरामद कागजात में सांईं ट्रांसपोर्ट कंपनी ट्रांसपोर्ट नगर, यूपी जो पानीपत से मुजफ्फरपुर जाने तथा कंटेनर में कपड़े लदे होने की बात बतायी गयी है. मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने बताया कि फर्जी कागजात बना कर तस्करी के ख्याल से उक्त बैलों को ले जाया जा रहा था. इसके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement