छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक विज्ञान के थर्ड पार्ट की परीक्षा को कदाचार रहित आयोजन का दावा उस समय फेल हो गया, जब मंगलवार को आयोजित गणित की परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा आयोजित होने के समय के घंटों पूर्व लीक हो गया.
सुबह में नौ बजे से आयोजित परीक्षा के लिए आठ बजे से ही उत्तर सहित प्रश्न फोटो काॅपी की दुकानों पर बिकने शुरू हो गये. परीक्षा केंद्रों के नजदीकी कॉपियर की दुकानों पर परीक्षार्थियों की भीड़ प्रश्न-पत्र व तैयार उत्तर खरीदती दिखी. हालांकि परचा लीक होने की घटना से विवि प्रशासन ने सीधे-सीधे इनकार किया है.