हॉकर के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी
छपरा (सारण) : समाचार पत्र विक्रेता के साथ मारपीट के मामले में एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के साथ मुकरेड़ा गांव के तीन युवकों ने गुरुवार की देर संध्या मारपीट की थी.
घटना उस समय हुई, जब वह इनई से छपरा जा रहा था. ब्रह्मपुर पोखरी के पास बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट की. इस मामले में मुकरेड़ा गांव के अजीत कुमार सिंह रिंकू और दो अज्ञात आरोपित हैं. घटना का कारण 29 अक्तूबर की रात में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों गांवों के बीच हिंसक झड़प है.