दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार
एकमा : थाना क्षेत्र के तिलकार छपिया गांव के लोगों ने दो मवेशी तस्करों को दो बछड़ों व एक बैल के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये तस्करों में जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव के देवा नट तथा बनपुरा गांव के शैलेश नट बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.