छपरा (सारण) : मंडल कारा में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर गुरुवार की रात पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी औचक छापेमारी के दौरान एक मोबाइल का सिम बरामद किया गया.
सदर एसडीओ सुनील कुमार तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान सदर बीडीओ विनोद आनंद, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, पुलिस अवर निरीक्षक मो इश्तियाक, संतोष कुमार, नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक एके पांडेय के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी में हिस्सा लिया.
डीएम के निर्देश के आलोक में जेल में छापेमारी की कार्रवाई रात करीब आठ बजे शुरू हुई. दो घंटे तक पुलिस पदाधिकारी जेल के अंदर विभिन्न वार्डों में जांच करते रहे. लेकिन उन्हें कुछ भी खास नहीं मिल सका. पुलिस प्रशासन द्वारा जेल में छापेमारी किये जाने से बंदियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जेल पुलिस के जवानों में भी हड़कंप मच गया.
कई पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही बैठे हुए मिले. जेल में छापेमारी उस वक्त शुरू हुई, जब बंदियों की गिनती कर उन्हें वार्डों में बंद कर दिया गया था. सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने तथा निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान वार्ड चार से एक मोबाइल का सिम कार्ड मिला है, जिसकी जांच की जा रही है और नियमानुसार दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जेल के अंदर बंद कैदियों द्वारा मोबाइल के जरिये चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी