संवाददाता : छपरा विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान ब्राह्मण स्कूल केंद्र पर छत का प्लास्टर गिरने से दो चुनावकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घायलों को तत्काल केंद्र पर तैनात एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया,
जहां उनका उपचार हुआ. घायलों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रसूलपुर के रामविलास सिंह एवं दरियापुर के जालेश्वर कुमार शामिल हैं. वहीं, घायल शिक्षकों की मदद के क्रम में नयागांव के मुश्ताक अहमद आंशिक रूप से घायल हो गये. छत का प्लास्टर गिरने की सूचना पर डीएम दीपक आनंद ने तत्काल प्रशिक्षण कोषांग में लगे कर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने एवं घायलों की मदद करने का निर्देश दिया. वहीं, अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
अस्पताल के कर्मचारी थे प्रशिक्षण में सदर अस्पताल में घायलों को ले जाने के बाद इमरजेंसी वार्ड लगभग बंद की स्थिति में था. सभी नियमित कर्मचारी अनुपस्थित थे. पता चला कि वे चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने सारण एकेडमी सेंटर पर गये हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में वहां मौजूद नर्स, एएनएम एवं निजी ड्रेसर ने जख्मी कर्मियों की स्टिचिंग की एवं इलाज किया.
घायलों के साथ मदद में गये कर्मियों ने सीएस से इमरजेंसी में प्रतिनियुक्त चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति को निश्चित करने की बात कही.