8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब से दो और परिवार हुए तबाह

अपने परिवारों के इकलौते कमानेवाले थे दोनों मृतक मंगलवार की शाम पीने निकले थे शराब लौटने के बाद अचानक तबीयत हुई खराब पप्पू ने चिकित्सक के पास तो हरिहर ने रास्ते में ही तोड़ा दम मशरक (सारण) : जहरीली शराब ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. दोनों परिवारों के कमाऊ सदस्य ही जहरीला शराब […]

अपने परिवारों के इकलौते कमानेवाले थे दोनों मृतक
मंगलवार की शाम पीने निकले थे शराब
लौटने के बाद अचानक तबीयत हुई खराब
पप्पू ने चिकित्सक के पास तो हरिहर ने रास्ते में ही तोड़ा दम
मशरक (सारण) : जहरीली शराब ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. दोनों परिवारों के कमाऊ सदस्य ही जहरीला शराब के शिकार बने हैं. इन परिवारों के लिए मंगलवार का दिन अमंगल बन गया. सिकटी खंजाहा गांव का पप्पू राय अकेला व्यक्ति है, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
हरिहर मांझी भी अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकमात्र सदस्य था. वहीं, गंभीर रूप से बीमार पांचों व्यक्तियों के परिजन भी परेशान हो गये हैं.
चार भाई-बहनों का भरण-पोषण करता था पप्पू
खंजाहा सिकटी गांव के मड़ई राय का पुत्र पप्पू राय अपने चार भाई, चार बहनों तथा मां-पिता का भरण-पोषण करता था. पप्पू की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी. गोपालगंज जिले के दिघवा-दुबौली गांव के सिपाही राय की पुत्री रीना कुमारी के साथ उसकी शादी हुई थी.
पप्पू हैदराबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह छुट्टी में गांव आया था और वह शराब पीने सोनौली गांव मंगलवार की शाम को गया, जहां से शराब पीकर वापस लौटा, जिसके बाद उसकी हालत अचानक खराब हो गयी. परिजन आस-पास के चिकित्सकों के यहां उपचार के लिए ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
मुखिया के पुत्र ने पहुंचाया अस्पताल : जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों को सोनौली पंचायत की मुखिया चंपा देवी के पुत्र संतोष कुमार परमार ने
अस्पताल पहुंचाया. मुखिया की ओर से मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 1500-1500 रुपये की सहायता राशि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत उपलब्ध करायी गयी.
चार माह पहले महिलाओं ने किया था प्रदर्शन : सोनौली तथा सेमरी पंचायत की महिलाओं ने चार माह पहले अवैध शराब के धंधे के खिलाफ प्रदर्शन किया था. होली के समय महिलाओं द्वारा प्रदर्शन करने के बाद करीब एक माह तक अवैध शराब का धंधा सेमरी तथा सोनौली पंचायतों में बंद था.
महिलाओं के उग्र रूप के कारण अवैध शराब के धंधेबाज दुकान छोड़ कर भाग गये थे और महिलाओं ने अवैध शराब के अड्डों को ध्वस्त कर दिया था. बाद में वहां पुलिस भी पहुंची थी और अवैध शराब के धंधों को पूरी तरह बंद कराने का आश्वासन दिया था.
तीन सगे भाई हैं बीमार
सिकटी खंजाहा गांव के स्व. रति राय के तीन पुत्र जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार हुए हैं. रूदल राय, धर्मदेव राय, जनक राय की हालत गंभीर है. तीनों सगे भाइयों ने योगेंद्र चौधरी के यहां से शराब पी थी. धर्मदेव तथा रूदल का उपचार मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि जनक राय का उपचार इसुआपुर में कराया जा रहा है. एक अन्य बीमार सोनौली गांव के श्री भगवान महतो का उपचार भी इसुआपुर में चल रहा है.
शराब या ताड़ी से हुई मौत
दो व्यक्तियों की हुई मौत शराब या ताड़ी पीने के कारण हुई, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है कि मौत ताड़ी पीने से हुई है या शराब पीने से. ताड़ी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था.
दरअसल वर्तमान में ताड़ के पेड़ से ताड़ी नहीं निकलता है. लेकिन, नकली ताड़ी केमिकल व नशीला पदार्थ मिला कर बनायी जा रही है, जिसे पीने से दो लोग असमय ही काल के गाल में समा गये, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हैं.
रात में ही कर दिया दाह-संस्कार
जहरीली शराब पीने से मौत के शिकार हुए कुम्हैला गांव के हरिहर मांझी के शव का परिजनों ने रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका.
हरिहर मांझी भी सोनौली में योगेंद्र चौधरी के यहां शराब पीने गये थे. जहरीली शराब पीकर लौटने के बाद हरिहर की हालत अचानक बिगड़ गयी, जिन्हें लेकर परिजन उपचार के लिए इसुआपुर गये. वहीं, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें