Advertisement
पल भर में खुशी का माहौल गम में बदला
मढ़ौरा/एकमा : वरमाला के ठीक पहले दूल्हे की मौत से खुशी का माहौल गम में बदल गया. अचानक शहनाई का बजना बंद हो गया. बैंड-बाजे को बजाना रोक दिया. बरातियों में अफरा-तफरी मच गयी. दुल्हन को सजाने-संवारने का काम रोक दिया गया. यह घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांधीपुर गांव की है. गांधीपुर गांव में […]
मढ़ौरा/एकमा : वरमाला के ठीक पहले दूल्हे की मौत से खुशी का माहौल गम में बदल गया. अचानक शहनाई का बजना बंद हो गया. बैंड-बाजे को बजाना रोक दिया. बरातियों में अफरा-तफरी मच गयी.
दुल्हन को सजाने-संवारने का काम रोक दिया गया. यह घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांधीपुर गांव की है. गांधीपुर गांव में अमरनाथ प्रसाद की पुत्री किरण कुमारी की शादी सोमवार को होनी थी.
घर में इसकी तैयारी चल रही थी. परिवार तथा रिश्तेदार शादी की तैयारी व बरातियों का स्वागत कर रहे थे. एकमा के लालबाबू साह के पुत्र मुन्ना साह बरात लेकर पहुंच भी गये. दोनों पक्षों ने द्वारपूजा तथा वरमाला के लिए तैयार होने लगे. जनवासा से बरात निकलने की तैयारी हुई. इसी बीच दूल्हा मुन्ना साह की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और उसने पीने के लिए पानी मांगा. पानी पीने के बाद अचानक उसकी मौत हो गयी.
आनन-फानन में दूल्हे को ले गये अस्पताल : दूल्हा मुन्ना की तबीयत खराब होने तथा पानी मांगे जाने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये. आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाये गये दूल्हे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
दुल्हन के बदले पहुंचा बेटे का शव
एकमा के लालबाबू साह की पत्नी ने बड़े उमंग व उत्साह के साथ सगे-संबंधियों के बीच अपने पुत्र मुन्ना का परिछावन कर दुल्हन लाने के लिए बरात को विदा किया था. बरात की विदाई के बाद रात में घर में होनेवाले डोमकच की तैयारी चल रही थी.
मुन्ना की मां ने अपनी नयी नवेली आनेवाली बहू के लिए बड़े अरमान से स्वागत की तैयारी कर रही थी. लेकिन, रात में अचानक जब उन्हें पता चला कि मुन्ना और उसकी दुल्हन के बदले उसका शव आया है, तो पूरे परिवार में मातम छा गया. पूरे मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
शादी का सूट पहने मुन्ना का शव देख कर लोगों की आंखें बरबस ही बरस पड़ी. मुन्ना की मां देवांती देवी तथा दोनों बहन और मामा भी निवास साह की हालत घटना के बाद से काफी नाजुक हो गयी है. ग्रामीणों द्वारा ढाढ़स बंधाया जा रहा है.
धरी रह गयीं सारी तैयारियां
दूल्हे की मौत की खबर मिलते ही दुल्हन किरण के घर मातम छा गया. शादी की सारी तैयारियां धरी-की-धरी रह गयीं. दुल्हन को सजाने में हुई उसकी सहेलियों को यह खबर सुन कर मानो सांप सूंघ गया.
दुल्हन के मां-पिता की भी हालत बिगड़ गयी. शादी का माहौल मातम में बदलते ही रोने-धोने में बदल गया. किरण की शादी में भोज खाने आये सगे संबंधियों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और माहौल को सामान्य बनाने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement