9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों की 164 सड़कें होंगी चकाचक

सड़कों के निर्माण पर एक अरब 89 करोड़ होंगे खर्च ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को चकाचक करने की कवायद से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. इन सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. इस कार्य को एक वर्ष में पूरा करना है. सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इसके […]

सड़कों के निर्माण पर एक अरब 89 करोड़ होंगे खर्च
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को चकाचक करने की कवायद से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. इन सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. इस कार्य को एक वर्ष में पूरा करना है. सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इसके निर्माण के पांच वर्ष तक इन सड़कों की देख-रेख की जिम्मेवारी संवेदकों की होगी.
एक वर्ष में कार्य पूरा करने के बाद संवेदकों को पांच वर्ष तक सड़क मेंटेनेंस का होगा जिम्मा
सबसे ज्यादा 54 सड़कें मढ़ौरा कार्य प्रमंडल में, तो सबसे कम 22 सड़कें छपरा एक कार्य प्रमंडल में
छपरा (सदर) : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी-छोटी सड़कें कालीकरण व पीसीसी होंगी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग जिले की 164 सड़कों को एक अरब 89 करोड़ 49 लाख की लागत से बनाने के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित संवेदकों से एग्रीमेंट कर मई में काम शुरू कराने की तैयारियों में है.
इस कवायद से ग्रामीणों में काफी हर्ष है.30 जून, 2016 तक पूरा होगा पक्कीकरण कार्य :विभागीय अधीक्षण अभियंता के अनुसार, इस कार्य को एक वर्ष में पूरा करना है. ऐसी स्थिति में 30 जून, 2016 तक इन सड़कों का पक्कीकरण एवं कालीकरण कार्य होगा. घनी बस्ती वाले मुहल्ले से गुजरनेवाली सड़क में बस्ती में पीसीसी होगा. वहीं, जहां आबादी नहीं होगी, वहां कालीकरण कार्य किया जायेगा. इन सड़कों के निर्माण से जुड़े संवेदकों को निर्माण के पांच वर्ष बाद तक इन सड़कों की देख-रेख की जिम्मेवारी होगी. इसके तहत एक निर्धारित राशि विभाग अपने पास सुरक्षित रखेगा.
ग्रामीणों को होगी सुविधा:वित्तीय वर्ष 2014-15 में चयनित इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी सड़कों की स्थिति बदलेगी, जिससे ग्रामीणों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आना-जाना आसान होगा. वहीं, छोटे वाहनों के परिचालन में भी सहूलियत होगी.
चयनित संवेदकों के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है. जून से विभागीय निर्देश के आलोक में इन सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा.
राजेंद्र राम
कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, छपरा -1
वित्तीय वर्ष 14-15 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित 164 सड़कों के निर्माण पर एक अरब 89 करोड़ 49 लाख रुपये खर्च आयेंगे. टेंडर के बाद संवेदकों से एग्रीमेंट कर इन सड़कों को हर हाल में जून, 2016 तक पूरा कराने की तैयारी की गयी.
ओपी मांझी
अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सारण
268 किलोमीटर 145 मीटर होगी सड़क की लंबाई
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सारण के चार ग्रामीण कार्य प्रमंडल के तहत चयनित 164 सड़कों में सबसे ज्यादा मढ़ौरा कार्य प्रमंडल के पांच प्रखंडों यथा तरैया, मशरक, अमनौर, पानापुर व मढ़ौरा प्रखंडों में 54 सड़कें, जिनकी लंबाई 94 किलोमीटर 455 मीटर है, का निर्माण 78 करोड़ 29 लाख की लागत से होगा. वहीं, सबसे कम छपरा- ग्रामीण कार्य प्रमंडल कार्यालय के अंतर्गत रिविलगंज, छपरा सदर, नगरा, मांझी, गड़खा प्रखंडों की 22 सड़कों का निर्माण 30 करोड़, 95 लाख की लागत से होगा. इन सड़कों की लंबाई 41 किलोमीटर 405 मीटर है.
इसी प्रकार छपरा कार्य प्रमंडल दो के अंतर्गत आनेवाले एकमा-लहलादपुर, बनियापुर, जलालपुर, इसुआपुर प्रखंडों की 53 सड़कों, जिनकी लंबाई 84 किमी 45 मीटर है, के निर्माण पर 42 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, सोनपुर कार्य प्रमंडल के पांच प्रखंडों, सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, परसा मकेर प्रखंडों में 35 सड़कों का निर्माण 37.4 करोड़ की लागत से होगा. इन मार्गो की कुल लंबाई 47.835 किलोमीटर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें