8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पंचायतों के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनकर हुए तैयार

नगरा : प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में बने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन गुरुवार को होगा. सीडीपीओ अमृता सिंह ने बताया कि नगरा प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत, जगदीशपुर पंचायत, धुपनगर धोबवल पंचायतों में सभी मॉडल आंगबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गये हैं, जिसका उद्घाटन वार्ड नंबर आठ के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 में […]

नगरा : प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में बने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन गुरुवार को होगा. सीडीपीओ अमृता सिंह ने बताया कि नगरा प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत, जगदीशपुर पंचायत, धुपनगर धोबवल पंचायतों में सभी मॉडल आंगबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गये हैं,

जिसका उद्घाटन वार्ड नंबर आठ के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 में खैरा मठिया में सारण वरीय उप समाहर्ता नरेंद्र मोहन झा एवं जगदीशपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के तेतारपुर दक्षिण भाग आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 में नगरा बीडीओ श्रीनिवास व धुपनगर धोबवल पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वर्णपुरा गांव में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22 का नगरा सीडीपीओ अमृता सिंह द्वारा उद्घाटन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने का उद्देश्य बच्चों को निजी स्कूलों की तरह माहौल प्रदान करना है.
उन्हें इस योग्य बनाना है कि वे आगे चलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें. इससे गांव के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा और अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा. इससे बच्चों में मानसिक तथा शारीरिक विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें