22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 व 20 को दो पालियों में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

छपरा (सदर) : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा सारण जिले में 12 और 20 जनवरी को शहर के 16 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसमें प्रत्येक पाली में 10104 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसे लेकर डीएम के निर्देशानुसार डीइओ अजय कुमार द्वारा सभी केंद्रों के साथ केंद्राधीक्षकों का चयन कर दिया गया है. 12 जनवरी को प्रथम पाली […]

छपरा (सदर) : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा सारण जिले में 12 और 20 जनवरी को शहर के 16 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसमें प्रत्येक पाली में 10104 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसे लेकर डीएम के निर्देशानुसार डीइओ अजय कुमार द्वारा सभी केंद्रों के साथ केंद्राधीक्षकों का चयन कर दिया गया है. 12 जनवरी को प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से चार बजे तक होगी.

इन दोनों पालियों में रिपोर्टिंग टाइल क्रमश: नौ बजे व अपराह्न एक बजे अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है. दो दिनों में चार पालियों में होने वाली इस परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट आदि की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
वहीं सिपाही भर्ती बोर्ड के द्वारा 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा सामग्री भी सोमवार को जिला कोषागार को उपलब्ध करा दी गयी है. जिला कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराये गये परीक्षा सामग्री को कोषागार में सुरक्षित रखा जा रहा है, जिससे भर्ती बोर्ड के आदेशानुसार किसी भी प्रकार की कमी न रहें.
इन शिक्षण संस्थानों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
डीइओ अजय कुमार सिंह के अनुसार 16 केंद्रों में सिपाही भर्ती परीक्षा ली जायेगी. इसे लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक भी डीएम के द्वारा की जायेगी. जिन शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल छपरा, भागवत विद्यापीठ काशी बाजार छपरा, गांधी उच्च विद्यालय छपरा, आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज कटरा, छपरा, एसडीएस कॉलेज, छपरा, जिला स्कूल छपरा, ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन छपरा, रामजयपाल कॉलेज छपरा, राजपूत उच्च विद्यालय छपरा, जगदम कॉलेज छपरा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा, तपेश्वर सिंह कॉलेज छपरा, छपरा सेंट्रल स्कूल सांढ़ा छपरा, सरस्वती शिशु मंदिर दर्शन नगर, छपरा, विशेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज छपरा, एलएनभी उच्च विद्यालय छपरा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें