22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी में 14 हजार लीटर शराब बरामद

बरामद शराब हरियाणा से लायी जा रही थी शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख बतायी जा रही मांझी : उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर अवस्थित जयप्रभा सेतु के पास पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब लेकर जा रही एक ट्रक को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है. इस […]

बरामद शराब हरियाणा से लायी जा रही थी

शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख बतायी जा रही
मांझी : उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर अवस्थित जयप्रभा सेतु के पास पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब लेकर जा रही एक ट्रक को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब जब्त किया गया. जब्त शराब के मात्रा करीब 14 हजार 280 लीटर है. बरामद शराब हरियाणा से लायी जा रही थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने दस पहिया ट्रक को पकड़ा, जिसपर 754 कार्टन विदेशी शराब पाया गया. ट्रक को तीरपाल से ढका हुआ था. अबतक की यह सबसे बड़ी खेप है. उन्होने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वह परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव निवासी कॉलेश्वर सिंह का पुत्र है. इस मामले में ट्रक चालक, ट्रक के मालिक व ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त शराब कारोबारियों का सुराग पुलिस को मिल चुकी है और उनकी गिरफ्तारी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम को जांच के लिये हरियाणा भी भेजा जा रही है.
जब्त वाहनों की नीलामी के लिए प्रस्ताव मांगा गया है : एसपी ने कहा कि शराब के कारोबार में संलिप्त बड़े गिरोह का पता चला है जिसमें सारण जिले के अलावा बिहार के कई जिलों के कारोबारी शामिल हैं. इसमें हरियाणा के भी कई लोगों का नाम सामने आया है. उन्होंने बताया कि शराब के साथ जब्त वाहनों की निलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से जब्त वाहनों की नीलामी के लिए प्रस्ताव मांगा गया है.
उन्होंने बताया की हरियाणा में मार्च क्लोजिंग निबटाने के लिए शराब की बड़ी खेप बिहार भेजी गयी थी. उन्होंने बताया की शीघ्र ही मांझी तथा मशरक में बरामद शराब को नष्ट करने तथा जब्त वाहनों को नीलाम करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस संबंध में सारण के डीएम से आग्रह किया गया है. उन्होंने शराब बरामदगी के मामले में अव्वल मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय सहित पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें