छपरा (सारण) : राज्य में दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ सरकार मुहिम चला रही है. इसी बीच शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के खनुआ रतनपुरा मुहल्ले में एक युवती ने दहेज के कारण शादी रुक जाने से व्यथित होकर फांसी लगा ली. यह घटना गुरुवार की रात की है. इस संबंध में मृतका की मां शकुंतला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के एसडीएस कॉलेज के समीप के निवासी स्व अशोक प्रसाद की पुत्री पूजा कुमारी की शादी नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बाजार निवासी अरविंद कुमार के साथ तय हुई थी.
पूजा कुमारी के पिता की मौत कई वर्षों पहले हो गयी थी. पिता अशोक की मौत के बाद मां शकुंतला देवी घर का खर्च चलाने के लिए दाई का कार्य करने लगी थी. आर्थिक तंगी से जूझ रही शकुंतला देवी ने अपनी पुत्री पूजा की शादी अरविंद कुमार के साथ तय कर दी. पहले लड़के वालों ने दहेज की कोई मांग नहीं रखी. बात पक्की हो गयी थी और लड़का-लड़की दोनों ने एक दूसरे को देख भी लिया. जब बात शादी की तिथि निर्धारित करने की आयी तो लड़के वालों ने दहेज में रुपये तथा कई तरह के सामान की मांग करने लगे.
पूजा की मां ने जब दहेज की मांग पूरा करने में असमर्थता जतायी तो लड़के वालों ने दहेज के बिना शादी करने से इन्कार कर दिया. इस बात की जानकारी जब पूजा को हुई तो उसने अपने घर में फांसी लगा ली. घटना के समय उसकी मां नहीं थी. जब वह घर वापस लौटी तो, घर अंदर से बंद पाया. दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगायी, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद जब दरवाजा खोला गया तो पूजा फांसी के फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर चुकी थी. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.