छपरा(सारण) : पटना जिले के गौरीचक में पेट्रोल पंप के 19 लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया. पेट्रोल पंप से बैंक में रुपये जमा करने जाते समय अपराधियों ने 19 लाख रुपये लूट ली थी. घटना जून माह में हुई थी. लूट के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से सोनपुर रेलवे स्टेशन के पास से रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट में प्रयुक्त लोडेड पिस्तौल तथा चार जिंदा कारतूस भी बरामद करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दी.
Advertisement
19 लाख रुपये का लुटेरा गिरफ्तार
छपरा(सारण) : पटना जिले के गौरीचक में पेट्रोल पंप के 19 लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया. पेट्रोल पंप से बैंक में रुपये जमा करने जाते समय अपराधियों ने 19 लाख रुपये लूट ली थी. घटना जून माह में हुई थी. लूट के मामले में पुलिस ने एक अपराधी […]
उन्होंने बताया कि जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. छापेमारी दल में सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा तथा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधी पेट्रोल पंप के कैश लूट के मामले में वांछित था. वह नयागांव थाना क्षेत्र के बहेड़वा गाछी निवासी जाफर अली का पुत्र मो वजीर अली उर्फ वहीद अली बताया जाता है.
उन्होंने बताया कि पटना जिले के जिले के गौरीचक पेट्रोल पंप से 19 लाख रुपये की लूट जून माह में हुई थी. गिरफ्तार अपराधी ने लूट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्तौल व चार कारतूस भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को सोनपुर रेल थाना की पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है. उन्होंने बताया कि लूटकांड का मास्टर माइंड हाजीपुर का रहने वाला कुख्यात अपराधी देवा है और सबलपुर हसिया टोला के गोविंदा भी लूट में शामिल था.
आधा दर्जन अपराधियों ने काले रंग की अपाची व पैशन प्रो मोटरसाइकिल से लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत सोनपुर थाना में गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पटना पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर लूट के मामले में पटना व सारण तथा वैशाली जिले के कई स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement