8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की भी मौत

छपरा(सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा बाजार समिति के पास ट्रक के धक्के से घायल दूसरे व्यक्ति की भी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में रविवार की रात को हो गयी. रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये तथा एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि […]

छपरा(सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा बाजार समिति के पास ट्रक के धक्के से घायल दूसरे व्यक्ति की भी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में रविवार की रात को हो गयी. रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये तथा एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना स्थल पर ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यमुना मुसेहरी गांव के आनंदी सिंह की मौत हो गयी.

दूसरे घायल उसी गांव के निवासी हरेंद्र साह की मौत रविवार की रात को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा- खैरा पथ को जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया. इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ भी किया. असामाजिक तत्वों ने वाहनों में सामान की भी चोरी कर लिया. इस दौरान तोड़-फोड़ कर रहे असामाजिक तत्वों ने वहां पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया.
मुफस्सिल थाना के कई पुलिस पदाधिकारी भी घायल हो गये. पुलिस ने रविवार की रात सड़क जाम हटाने तथा दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपने के बाद तीन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये तीनों लोगों को सोमवार को पुलिस ने जमानत पर जब रिहा किया, तो पुनः लोगों ने छपरा खैरा सड़क को चनचौरा के पास जाम कर हंगामा किया और यातायात ठप रखा. सड़क जाम की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी है और सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है. सड़क जाम कर रहे लोग मुकदमा वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है. थानाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने बताया कि सड़क जाम कर तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें