22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई-एडवांस : 1 अप्रैल के बाद का ही ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट होगा मान्य

जेईई-एडवांस के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू हो गए है. यह परीक्षा इस वर्ष आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है.

समस्तीपुर : जेईई-एडवांस के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू हो गए है. यह परीक्षा इस वर्ष आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है. शहर के साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक नीरज भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा 26 मई को दो पारियों में देश के 300 से अधिक परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल शाम 5 बजे से शुरू हो गयी है. आवेदन के लिए जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी ही अपने जेईई-मेन के एप्लीकेशन नम्बर एवं बनाए गए पासवर्ड से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र चुन कर दसवीं-12वीं का रिजल्ट और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. विशेषकर ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2024 के बाद का ही सर्टिफिकेट देना होगा. एक अप्रैल के बाद सर्टिफिकेट ना होने की स्थिति में विद्यार्थी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकता है, जिससे विद्यार्थी को कैटेगरी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए जोसा काउंसिलिंग के सीट आवंटन तक का समय मिल जायेगा. आवेदन के दौरान विद्यार्थी देश के किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुन सकता है. इन परीक्षा केन्द्रों जेईई-मेन की परीक्षा में चुने हुए परीक्षा केन्द्रों से कोई संबंध नहीं होगा. दस्तावेज अपलोड कर विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. यह परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लड़कों के लिए 3200, एससी-एसटी एवं छात्रों एवं सभी छात्राओं के लिए 1600 रुपए रखी गई है. जेईई-एडवांस्ड के आवेदन में विद्यार्थियों की मूलभूत जानकारी जैसे कि विद्यार्थी, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, जन्म दिनांक, फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10 व 12 की जानकारी जैसी सूचनाएं जेईई मेन के आवेदन से ही ले ली जाती है. इनमें विद्यार्थी बदलाव भी नहीं कर सकते हैं. यदि किसी विद्यार्थी ने जेईई-मेन में त्रुटि पूर्वक कैटेगरी में आवेदन कर दिया है और उसके पास कैटेगरी संबंधित दस्तावेज नहीं है तो वह एडवांस्ड के आवेदन के दौरान सामान्य श्रेणी में दिए गए विकल्प पर जाकर आवेदन कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें