Samastipur News:समस्तीपुर: पुलिस थानाें में बार बार अनावश्यक चक्कर लगाने वाले अब सचेत हो जाएं. पुलिस मुख्यालय ने इसपर शिकंजा कस दिया है. एसपी ने आदेश जारी कर सभी थानाध्यक्षों को पुलिस थानों में बार बार पहुंचकर दलाली करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अब पुलिस थाना आने वाले हर व्यक्ति का नाम पता, मोबाइल नंबर और पुलिस थाना आने का कारण अनिवार्य रुप से आगंतुक रजिस्टर में दर्ज करना होगा. एसपी अरविंद प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि थाना परिसर में एसे लोगों की मौजूदगी से पुलिस की छवि धूमिल होती है और प्रशासन की प्रभावकारिता पर नकारात्मक असर पड़ता है. जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक थाना में निर्मित आगंतुक रजिस्टर का संधारण अनिवार्य है. थाना में आने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आने का स्पष्ट उद्देश्य रजिस्टर में दर्ज करना आवश्यक होगा. पुलिस थानों के निरीक्षण में एसपी व डीएसपी आंगतुक रजिस्टर का अवलोकन करेंगे. इसके अलावे पुलिस थाना में सीसीटीवी फुटेज का मिलान भी आगंतुक रजिस्टर से किया जाएगा, ताकि किसी भी आगंतुक की प्रविष्टी छिपाए जाने की संभावना न रहे. प्रत्येक थाना में इस व्यवस्था के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित किया है. इसमें लापरवाही बरतने या दलालों पर शिकंजा कसने में असफल रहने वाले थानाध्यक्षों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
