Samastipur News: रोसड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर रोसड़ा में रविवार को विद्या भारती के तत्वावधान में लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित आचार्य चयन परीक्षा 2026 का सफल आयोजन किया गया. परीक्षा शांतिपूर्ण,अनुशासित एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुई. इस परीक्षा में विभिन्न विषयों से जुड़े कुल 378 अभ्यर्थी आचार्यों ने सहभागिता की. प्रांत स्तर से परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में भरत कुमार जोशी उपस्थित रहे. परीक्षा के सफल संचालन में विभाग निरीक्षक विनोद कुमार ने संयोजक की भूमिका निभाई. जबकि केंद्राधीक्षक अजय कुमार जायसवाल ने परीक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. परीक्षा के दौरान शैक्षणिक जगत के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. जिनमें बटहा के प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल, वकील विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वनाथ यादव, संजय कुमार झा, विनोद कुमार व विद्यालय के सचिव विनोद देव प्रमुख रूप से शामिल थे. परीक्षा व्यवस्था एवं सहयोग कार्य में विद्यालय के मीडिया प्रभारी भैया संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में रमेशचंद्र नायक, आनंद प्रकाश, सुमन कुमार, राज कुमार कुमार, रविंद्र पांडेय, अभिराम राय, प्रकाश चंद नायक, मीना कुमारी, नूतन कुमारी, पंकज कुमार, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार, मंजीत कुमार, अरविंद कुमार, सुष्मिता सिंह, अर्चना राय, प्रीति कुमारी, मनीष कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा. आयोजकों ने परीक्षा के सफल आयोजन पर सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
